Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल, कहा- सनातन धर्म को समाप्त करना होगा

तमिलनाडु CM के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन धर्म को खत्म करना होगा। दरअसल, स्टालिन तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बयान पर पलटवार कर रहे थे। 

राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हमारे समाज का दुर्भाग्य है कि हमारे समाज में कुछ भेदभाव है. एक तबके के समाज के लोगों को समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा है. ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं भी नहीं कहा गया है. यह एक सामाजिक बुराई है और इसको खत्म किया जाना चाहिए. 

इस बयान पर पलटवार करते हुए स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी. 

तमिनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस के सम्मेलन के दौरान कहा कि हम सभी सामाजिक न्याय बनाए रखने के लिए लगातार लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा इसमें बाधाएं पैदा करती है. भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़े वर्ग के लोगों की हालत सुधरे। उन्होंने कहा कि जब डीएमके ने सरकार बनाई तो हमने सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन किया जो इस बात की निगरानी करेगी कि सामाजिक न्याय को ठीक से बनाए रखा जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह, सभी राज्यों को एक सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन करना चाहिए।