Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राम मंदिर उद्घाटन के बाद गोधरा जैसी घटना पर उध्दव की टिप्पणी शर्मनाक- रविशंकर प्रसाद

राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख के बयान की आलोचना करते हुए उसे 'शर्मनाक' बताया है। उद्धव ने विवार को दावा किया कि उद्घाटन के लिए देशभर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। जिसकी वापसी यात्रा के दौरान गोधरा जैसी घटना हो सकती है। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "उद्वव ठाकरे ने क्या कह दिया अगर प्रभु राम के मंदिर का उद्धाटन होगा तो गोधरा जैसा नरसंहार हो जाएगा। क्या मतलब है इसका इतनी शर्मिंदगी भरी बात स्वर्गीय बाला बाला साहेब के पुत्र कर रहे हैं। जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में देश में एक नई ऊंचाई और साहस का परिचय दिखाया, उनके पुत्र कह रहे हैं ये बहुत शर्मनाक है।

राम मंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले जनवरी 2024 में होने की संभावना है।