Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला में ट्रैफिक पार्किंग प्लान जारी, यहां-यहां होगी गाडिय़ों की पार्किंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड कप के मैच 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे है। वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों को लेकर कांगड़ा पुलिस ने ट्रैफिक-पार्किंग का प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत धर्मशाला स्टेडियम में खिलाडिय़ों, दर्शकों, खिलाडिय़ों के होटलों, कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला पहुंचाने वाले मार्ग संग शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके तहत प्री-एक्शन प्लान में 1500 के करीब पुलिस अधिकारियों संग जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरों से भी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी निगरानी की जाएगी। आईपीएल मैचों के मद्देनजर धर्मशाला शहर को 15 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 9 सेक्टर स्टेडियम परिसर के भीतर के अतिरिक्त ट्रैफिक व पार्किंग, हितधारकों के ठहरने वाला स्थल और खिलाड़ियों के ठहरने वाला स्थल होगा।

डीसी आफिस पार्किंग धर्मशाला, छोटे चौपहिया वाहनों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, वीआईपी वाहनों की पार्किंग साई ग्राउंड धर्मशाला फुटबाल मैदान चरान धर्मशाला में निर्धारित करने का प्लान है। जबकि देपहिया वाहनों की पार्किंग डीआइजी आफिस धर्मशाला के नजदीक और बड़ी बसों के लिए पार्किंग दाड़ी व जोरावर स्टेडियम व अतिरिक्त व्यवस्था शहीद स्मारक से चीलगाड़ी रोड के साथ किए जाने की योजना है। मीडिया की पार्किगं ब्वॉयज स्कूल धर्मशाला में रहेगी।