Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के तीन सहयोगी आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर जिले में दो अलग-अलग अभियानों में तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ कुपवाड़ा में लस्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा, ऑपरेशन में संदिग्धों के पास से पाकिस्तान और चीन मूल के पांच हथगोले बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना 28 आरआर ने दो आतंकवादी सहयोगियों को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया, जिन्होंने कुपवाड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति से खेप खरीदी थी। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जुबैर अहमद शाह पीरजादा और पीरजादा मुबाशिर यूसुफ के रूप में हुई, जो शतमुकम, लोलाब, कुपवाड़ा के निवासी थे, सुरक्षा बलों ने भागने की कोशिश कर रहे संदिग्धों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के पास से पांच हथगोले और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जांच से पता चलता है कि दोनों को स्थानीय लक्ष्यों का चयन करने का काम दिया गया था, जो क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का प्रसार करने में शामिल हैं। पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.