Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुणे में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भी हुए शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हुई। बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान, संस्कृत भारती और भारतीय मजदूर जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।  

बैठक में हाल के सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दे, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्र सेवा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पर्यावरण के लिए अच्छी जीवनशैली और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह होसबाले ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक का उद्घाटन किया।