Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ये देश को बचाने का वक्त, खड़गे बोले- बीजेपी हमारे खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी से उम्मीदवार उतारती हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ कई उम्मीदवार खड़ा करती है, जिनमें से हर कोई बीजेपी, ईडी, सीबीआई, आईटी से होता है।

"एक दूसरे से रूठने का वक्त नहीं है। ये देश को बचाने का वक्त है। डेमोक्रेसी को बचाने का वक्त है। संविधान को बचाने का वक्त है। इसलिए हम सबको उठना है। ये किसी एक व्यक्ति का नहीं है या किसी एक कौम का नहीं है ये लड़ाई हम जो मोदी के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ जो लड़ रहे हैं वो सारे देश के 140 करोड़ लोगों के हकूक के हिफाजत के लिए कर रहे हैं। मोदी जी क्या किए हमारे खिलाफ दो तीन कैंडिडेट खड़ा करते हैं। 

एक बीजेपी का कैंडिडेट दूसरा ईडी का कैंडिडेट तीसरा सीबीआई का कैंडिडेट चौथा इनकम टैक्स का कैंडिडेट इतना कैंडिडेट हमारे खिलाफ खड़े करते हैं। इन सबको मात देकर हमको जीतना है। क्योंकि जब चाहें तब वो सीबीआई लगा देंगे, ईडी लगा देंगे। हमारे जब सम्मेलन होते हैं हमारे जब कार्यक्रम होते हैं दूसरे दिन ही छापा पड़ता है। या उसी दिन छापे डालते हैं। अगर कल हमारी एक संगठन के तौर पर मीटिंग है तो तब उससे पहले एक दिन छापे डलते हैं क्यों ये कैसी डेमोक्रेसी है।"