Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ये मोदी की जीत है तीन राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का बयान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है. पांच राज्यों में हुए चुनाव में उसने तीन में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला है. इस जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, विपक्ष हार की समीक्षा करने में जुटा है. इस बीच, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के प्रदर्शन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ये बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है.

अधीर रंजन ने सोमवार को कहा, जीतने के बाद मोदी जी का ज्ञान आता है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के समय क्या हुआ था. ये प्रधानमंत्री VS बघेल, प्रधानमंत्री VS गहलोत…बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं है. ये जीत बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी. दोनों राज्यों में उसकी सरकार है.