Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गैंगस्टरों को जहन्नुम पहुंचाने में माहिर ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

प्रदीप शर्मा अब एक बार फिर सलाखों के पीछे रहेंगे. प्रदीप शर्मा को मुंबई में अपराधी मौत का दूसरा मानते हैं. 90 के दशक और 2000 की शुरुआत में मुंबई में जब गैंगवार चरम पर था तब प्रदीप शर्मा ने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए. हालांकि उनके कई एनकाउंटर विवादों में भी रहे. 2010 में उन्हें निलंबित कर दिया.

प्रदीप शर्मा 1983 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. 1999 में प्रदीप शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छोटा राजन के साथी विनोद मटकर को एनकाउंटर में मार गिराया था. प्रदीप शर्मा को 2008 में अंडरवर्ल्ड से कथित लिंक होने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था. 2009 में उनकी नौकरी में फिर वापसी हुई. 2010 में छोटा राजन के सहयोगी लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किया गया था. चर्चाओं में रहने वाले प्रदीप शर्मा 2019 में शिवसेना से जुड़े और लोकसभा चुनाव का भी लड़ा. हालांकि वह हार गए.