Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Diwali 2023: इस दिवाली वास्तु अनुसार ऐसे करें घर की सजावट, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

दिवाली या दिपावली को हिन्दू धर्म का मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रहा है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. यह भी माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन घर में धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है.

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए दिवाली आने से पहले ही लोग घर में साफ-सफाई शरू कर देते हैं. कहते हैं जिसके घर में गंदगी रहती है वहां कभी मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए घर को वास्तु के नियमों का पालन करते हुए सजाना बेहद जरूरी है. कहते हैं वास्तु का ध्यान रखते हुए घर को सजाने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. तो चलिए जानते है दिवाली पर वास्तु के अनुसार कैसे करें अपने घर का डेकोरेशन.