Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बालों को घना और लंबा बनाएंगी ये छोटी-छोटी हरी पत्तियां! जानिए इस्तेमाल का तरीका

अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो नारियल तेल के साथ करी पत्ता मिलाकर लगाएं. इसके लिए आप सबसे पहले पैन में नारियल तेल लेकर उसमें 8 से 9 करी पत्ता डालें और उबाल लें. अच्छी तरह ठंडा होने पर इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाकर मालिश करें. लगऊग एक घंटे के बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो लें.

करी पत्ता और मेथी

बालों की घना बनाना है तो करी पत्ते के साथ मेथी दाने का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले करी पत्ते का पेस्ट बना लें. उसमें दो चम्मच मेथी पाउडर मिला लें. इस मिश्रण को आप अपनी स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. उसे बाद इसे पानी से धो. आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

करी पत्ता और आंवला

बालों को लंबा करने के लिए आप करी पत्ते और आंवले का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं. इसके लिए एक आंवला को मिक्सी में पीस लें. फिर इसमें एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इस हेयर मास्क से आपके बालों की ग्रोथ होने के साथ-साथ शाइनी भी बनेगी.