Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरे चेहरे पर दाढ़ी इसलिए मुझसे नफरत करते हैं ये लोग, राहुल के आरोपों पर बोले AIMIM चीफ

हैदराबाद: राहुल गांधी के पैसे लेकर उम्मीदवार उतारने के आरोप पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी उनके नाम और उनकी दाढ़ी के प्रति नफरत के कारण उन पर ऐसे आरोप लगाते हैं।

हैदाराबाद के संगारेड्डी में गुरुवार रात को एक सार्वजनिक रैली के दौरान संबोधित करते हुए ओवैसी ने राहुल गांधी के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जताई कि एआईएमआईएम, बीजेपी से पैसे लेने के बाद, जहां भी कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है, वहां अपने उम्मीदवार उतारती है।

ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी वही दोहरा रहे हैं जो उन्हें किसी ने लिखित में दिया है। एआईएमआईएम नेता ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्होंने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के लिए कितने पैसे लिए। उन्होंने पूछा, "क्या आपने (राहुल) 2014 और 2019 में चुनाव हारने के लिए बीजेपी से पैसे लिए थे?"