Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP की बैठक में आज इन मुद्दों पर होगा मंथन, शामिल होंगे अमित शाह

आज की बैठक तकरीबन 6 से 7 घंटे तक चलेगी. बैठक करीब 10:30 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलने की उम्मीद है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदाधिकारी बैठक में अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी का 10% वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया था. वोट बैंक बढ़ाने के लिए पीएम ने महिला, युवा, गरीब और किसान पर फोकस करने की अपील की.

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. कल बैठक का पहला दिन था. आज बैठक के दूसरे दिन, कुल तीन सत्र आयोजित होंगे. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे. लोकसभा चुनाव में चार महीने से भी कम का समय रह गया है. भारतीय जनता पार्टी की पूरी कोशिश है कि वह इस बार हैट्रिक लगाए.