Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आतंकवाद के रास्ते पर सिर्फ मौत, जम्मू कश्मीर डीजीपी ने युवाओं से की खास अपील

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2023 में राज्य के सिर्फ 10 युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना जबकि पिछले साल ये संख्या 110 थी। उन्होंने आतंकवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। 

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में माता भद्रकाली मंदिर में दर्शन के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लगभग खत्म हो गया है और इसकी बची-खुची जड़ों को भी जल्द ही उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कितना अच्छा होता अगर कोई भी युवा आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनता क्योंकि आतंकवाद का रास्ता चुनने वाले 10 में से छह मारे गए हैं और बाकी बचे इन चार आंतकवादियों को भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के रास्ते पर गए युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़ वापस आना चाहिए। 

सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के भी परिवार होते हैं और इस तरह से लोगों को मारने से सुरक्षा बलों को भी कोई खुशी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अगर किसी ने शांति का रास्ता छोड़ दिया है तो उसे वापस आना चाहिए और हथियार छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहिए।

डीजीपी ने कहा कि पिछले पांच साल में जम्मू कश्मीर के हालात में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि डर का माहौल अब खत्म हो चुका है और सभी उम्र के लोग स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग शांति और खुशी के समय में जी रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तरी कश्मीर आतंकवाद से लगभग मुक्त हो चुका है और वहां कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं है, लेकिन कुछ आतंकवादी हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहे हैं, जिन्हें खत्म कर दिया जाएगा।