Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पराली जलाने के मामलों में सख्ती का भी नहीं दिख रहा असर, UP समेत कई राज्यों में मामले बढ़े

पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जागरूकता के साथ-साथ उठाए गए सख्त कदमों का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। इस वर्ष प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बीते वर्ष के सापेक्ष बढ़ी हैं।

25 नवंबर तक प्रदेश में फसल अवशेष जलाने के कुल 3,637 मामले सामने आएं है जबकि गत वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा महज 2,536 ही था। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान व मध्य प्रदेश ही ऐसे राज्य रहे हैं जहां पिछले वर्ष के मुकाबले फसल अवशेष जलाए जाने की घटनाएं बढ़ीं हैं। वहीं, पंजाब व हरियाणा में पिछले वर्ष से कम घटनाएं देखने को मिली हैं।

हालांकि आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इस वर्ष भी पंजाब में सबसे अधिक पराली जलाने की घटनाएं हुईं हैं। प्रदेश में जिन जिलों में सबसे अधिक मामले (25 नवंबर तक) सामने आएं हैं, उनमें झांसी (170), महाराजगंज (159), पीलीभीत (109), इटावा (129), शाहजहांपुर (123), सिद्धार्थनगर (156), कानपुर देहात (141), गोरखपुर (136) व हरदोई (101) शामिल हैं।