Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धमतरी के सेमरा गांव में एक हफ्ता पहले ही होली मनाने की है परंपरा

होली के पावन पर्व को अब कुछ ही दिन बचे है, कई जगह तो अभी से ही लोगों ने होली खेलनी शुरू कर दी है।  छत्तीसगढ़ के सेमरा गांव के लोगों ने पारंपरिक रूप से होली से पहले ही होली मना ली है। यहां मान्यता है कि सदियों पहले जब देवता पहली बार उनके गांव में आए थे तब देवताओं ने गांव के लोगों को कुछ त्योहार एक हफ्ता पहले ही मनाने को कहा था। 

ग्रामीणों के मुताबिक ये परंपरा चार त्योहारों पर लागू होती है। इस साल जहां देश के बाकी हिस्सों में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी, वहीं सेमरा के लोगों ने परंपरा के मुताबिक होली को एक सप्ताह पहले यानि 18 मार्च को ही मन लिया।