Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

छत्तीसगढ़ में खून के रिश्ते की लड़ाई में चाचा भतीजे की टाईट है फाइट

 छत्तीसगढ़ विधानसभा  चुनाव का मुकाबला अपने आपमे बेहद अहम और दिलचस्प है. क्योंकि एक तो यहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है। यहीं भी कांग्रेस और बीजेपी का आर पार वाला मामला है काग्रेंस अपनी सत्ता कयाम रखना चाहती है तो वहीं इस बार बीजेपी यहां अपनी जमीन जमाने के प्रयास मे लगी हुई है यहां का मालला बेहद  ही दिलचस्प है एक तरह जहां खुद सीएम  बघेल सीट  से चुनाल लड़ रहे है तो वहीं  बेजपी उनके खिलाफ उन्हीं के भतीजे  विजय बघेल को सियासी रण में आर पार खड़ा किया है। ऐसे  में मामला और भी गरम बना हुआ है। राजनिति की लड़ाई में ऱिश्ता खून का भी है। चाचा भतीजा की लड़ाई है यहां पर ऐसे में ये सीट हॉटसीट मानी जा रही है।

 एक तरफ जहां कांग्रेस के लिए अपनी अपनी सरकार कायम रखनी है और भतीजे से सामना है। ऐसे में  यहां पर अगर कांग्रेस हारती है तो यहां गहलोत की साख पर सवाल उठने लगेंगे और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के लिए इस हॉटसीट पर आना और सीएम के भतीजे को चाचा के खिलाफ उतारना ये भी अपने आप मे बेहद खाश माना जा रहा। दोनों के लिए यहां पर संघर् है। आपसी टकरार है रिश्तों की तकरार है। लेकिन अब तक कि आए रूझानों की बात करें तो यहां पर दोनों ही एक दूसरे का मात देने में लगे हुए कभी कांग्रेस आगे तो कभी बीजेपी आगे चल रही है अभी तक रे रूझानों  में सीएम बघेल के 13 मेंसे 10 मंत्री पीछे  चल रहे हैं।