Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

खत्म हुआ इंतजार, 4 साल बाद JNU में होंगे छात्र संघ के चुनाव

देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल है तो वहीं अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ (JNUSU) का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मुताबित इसी महीने 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा. जिसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चार साल बाद ये चुनाव होने जा रहे हैं.

जेएनयू की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी जिसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा. मतदान दो चरणों में कराए जाने का फैसला किया गया है. सुबह 9 से 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो चरणों में होगा. ये चुनाव बैलेट पेपर से ही कराएंगे.