Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बस्तर दशहरा उत्सव में जोगी बिठाई की परंपरा पूरी, जानिए क्यों हल्बा जाति के युवक को गड्ढे में बैठाते हैं?

छत्तीसगढ़ में 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर के दशहरा को 'जोगी बिठाई' के पालन के साथ दुनिया का सबसे लंबा दशहरा उत्सव माना जाता है। परंपरा के मुताबिक हल्बा समुदाय के एक युवक को नौ दिनों के लिए एक गड्ढे में बैठाया जाता है और उसके सामने एक लकड़ी का तख्ता रखा जाता है ताकि वह उस पर अपने हाथ और सिर रखकर आराम कर सके।

दशहरा से नौ दिन पहले पहले जोगी बिठाई की परंपरा निभाई जाती है। इसके तहत जोगी को योगी माना जाता है और उसे नौ दिनों तक व्रत रहना होता है। परंपरा के मुताबिक जोगी से सफलता के लिए आशीर्वाद भी मांगा जाता है। 75 दिनों के उत्सव के दसवें दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा त्योहार मनाया जाता है।