Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बड़े पर्दे पर दिखेगी शाह बानो केस की कहानी

शाह बानो बेगम केस पर फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. लेखक और निर्देशक सुपर्णा एस वर्मा इस फिल्म को बनाने वाले हैं. इससे पहले वो द फैमिली मैन, राणा नायडू, द ट्रायल, सुल्तान ऑफ दिल्ली और मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है जैसे प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं.

साल 1985 में शाह बानो केस चर्चा में आया था. शाह बानो की शादी मोहम्मद अहमद खान से हुई थी. शादी के बाद दोनों के पांच बच्चे थे फिर भी मोहम्मद अहमद खान ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद शाह बानो और अहमद खान के रिश्ते बिगड़ने लगे तो अहमद ने उन्हें घर से ही निकाल दिया.

इसके बाद शाह बानों ने गुज़ारा भत्ता पाने के लिए कोर्ट का रुख किया. विवाद बढ़ा तो अहमद खान ने शाह बानो को तलाक दे दिया और मेहर की रकम देने के बाद गुज़ारा भत्ता देने से ही मना कर दिया. इसके बाद मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और फिर देश की सबसे बड़ी अदालत ने शाह बानो के हक में फैसला सुनाया और अहमद खान को गुज़ारा भत्ता देने का आदेश दिया.