Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु में सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों के पोस्टल बैलेट लेने की प्रक्रिया शुरू

तमिलनाडु में 85 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के डाक मतदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव अधिकारियों की खास टीमें इन लोगों को पोस्टल बैलेट दे रही हैं और इनसे कलेक्ट भी कर रही हैं। सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों ने जो कि मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते उन्होंने इस तरह मतदान करने का विकल्प चुना है, तो टीमें उन सभी से पोस्टल बैलेट कलेक्ट कर रही हैं। इस प्रक्रिया की बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है और पार्टियों की तरफ से नामित बूथ एजेंटों को पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किया गया है। टीमें शनिवार तक डाक मतदाताओं से मुलाकात करेंगी। मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर मतदान की तारीख की जानकारी दी जा रही है।