Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

देश तोड़ने का सपना देखने वालों का घमंड टूटने वाला है

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी का दौरा किया. जहां पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला उन्होनें कहा कि इन लोगों के घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है. साथ ही पीएम ने डीएमके पर भी गरजते हुए कहा कि डीएमके तमिलनाडु के भविष्य की दुश्मन है. पीएम मोदी ने जनता को बताया कि कैसे बीजेपी के शासन में तमिलनाडु विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्य में रेलवे से लेकर फोर लेन और फ्लाय ओवर का काम पूरा किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कन्याकुमारी विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि मैं 1991 में ‘एकता यात्रा’ लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, और इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं.जम्मू-कश्मीर में जो लोग देश को तोड़ने का सपना देखते हैं, जम्मू-कश्मीर ने ऐसे लोगों को नकार दिया है. पीएम ने कहा कि अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्याकुमारी के दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है वो बहूत दूर तक जाएगी. देश को तोड़ने का जो सपना देख रहे थे उसका घमंड टूटने वाला है.