Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शहीदों की यादें हमेशा हमारे दिलों में सदा बनी रहेंगी: उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उप-राज्यपाल ने कहा कि शहीदों की यादें लोगों के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी। सिन्हा ने यहां आयोजित ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम को संबोधित किया। 

कार्यक्रम में उन्होंने कहा ‘‘मैं अपने स्वतंत्रता सेनानियों और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नायकों के बलिदान के प्रति श्रद्धा से सिर झुकाता हूं। उनकी शहादत की यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी और हमें प्रेरणा देती रहेंगी।’’ 

कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने छात्रों, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और लोगों को ‘पांच प्रण’ की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार से संवाद किया और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने युवाओं से बहादुरों की वीरता और साहस से प्रेरणा लेने और महान नेताओं के योग्य उत्तराधिकारी बनने का प्रयास करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा ‘‘जम्मू कश्मीर की पवित्र मिट्टी जल्द ही अमृत कलश में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगी। ये हमारे वीरों के बलिदान का प्रतीक है और जम्मू कश्मीर के लोगों के नए सपनों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है।’’

मनोज सिन्हा ने कहा ‘‘वसुधा वंदन कार्यक्रम हमें प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।’’