Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राहुल गांधी ने जिस मुद्दे पर PM मोदी को सबसे ज्यादा घेरा

पांचों राज्यों में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच ओबीराहुल गांधी ने खुलकर ओबीसी वर्ग की पैरवी लेकिन राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार वहां ओबीसी मतदाताओं ने भाजपा पर अधिक भरोसा जताया है. Polstrat एग्जिट पोल का कहता है, राजस्थान में मात्र 36 फीसदी ओबीसी वोटर्स ने कांग्रेस के लिए मतदान किया. यहां भाजपा को बड़ा फायदा मिला है. 46 फीसदी ओबीसी वोटर्स ने भाजपा के लिए मतदान किया.

वहीं, 18 फीसदी ओबीसी वोटर्स ने अन्य दलों के लिए मतदान किया. यानी साफ है कि राजस्थान में ओबीसी वोटर भाजपा के साथ है.सी वर्ग का मुद्दा उठा था. इस मुद्दे को उठाया था राहुल गांधी ने. सदन में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने दावा किया था कि भारत सरकार के 90 सचिवों में से मात्र 3 अन्य पिछड़ा वर्ग यानी OBC से हैं. आरक्षण में ओबीसी महिलाओं को अलग आरक्षण मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक, हर रैली और मंच पर राहुल गांधी ने इसे मुद्दा बनाया और PM मोदी को घेरा.