Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु वन विभाग ने चार हाथियों के साथ किया मार्च, जंगली हाथियों से लोगों को अलर्ट किया

तमिलनाडु वन विभाग ने सोमवार को जंगली हाथियों के मूवमेंट के बारे में जनता को सतर्क करने के लिए बंडालूर शहरी क्षेत्र में चार कुमकी हाथियों के साथ मार्च किया। दरअसल कट्टाई कोम्पन और बुलेट हाथी नाम के दो हाथी लगातार संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और बंडालूर, नीलगिरि के कई क्षेत्रों के निवासियों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। 

नीलगिरी जिले, गुडलूर और बंडालूर क्षेत्रों में जंगली हाथियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग का कहना है कि पिछले एक महीने से घर तोड़ने और लोगों पर हमला करने जैसी घटनाओं में ये कटाई कोम्बन और बुलेट नाम के दोनों हाथी शामिल रहे हैं।

इन हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन हाथियों को नियंत्रित करने के लिए और खदेड़ने के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व हाथी शिविर से चार कुमकी हाथियों श्रीनिवासन, बोम्मन, वसीम और विजय को बुलाया गया है।