Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं…नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने पर टिप्पणी की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ता है और तुरंत यू टर्न कर लेते हैं. दबाव क्यों पड़ा क्योंकि हम आपके अधिकार के लिए काम कर रहे हैं. इस देश में अलग अलग वर्ग के लोग है. पिछड़े जाति के लोग हैं दलित हैं दूसरी जाति के लोग हैं. OBC समाज देश का सबसे बड़ा समाज है. मगर मैं आज आपसे पूंछू इस देश में OBC की आबादी कितनी है इसका आप जवाब नहीं दे सकते है.

उन्होंने कहा कि नितीश कहां फंसे मैं बताता हूं, मैंने नितीश से कहा आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी. हमने और RJD ने दबाव डालकर यह काम करवाया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि जाति जनगणना हो. नितीश की यहां जरूरत नहीं है, यहां हम मिलकर काम कर लेंगे. यहां हमारा गठबंधन मिलकर काम कर लेंगे.