Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सरयू में डुबकी लगा लें सोनिया और राहुल गांधी वरना…

अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक क्लैश का मुद्दा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिससे पहले राजनीति बेहद गर्म है. वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से एक बयान दिया है और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस ने ना जाने का फैसला लिया है. कई और विपक्षी दलों ने भी इस कार्यक्रम का बायकॉट करने की बात कही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रामखुदईया हो गई है. उसे समझ में नहीं आ रहा है तो कुछ नेताओं को सरयू में डुबकी लगाने भेज रही है और दूसरी तरफ निमंत्रण स्वीकार नहीं करती है.