Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को रिकॉर्ड किए जाने पर सिब्बल ने किया राहुल गांधी का बचाव

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने पर सियासत गरमा गई है। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कल्याण बनर्जी की मिमिक्री रिकॉर्ड करते देखा गया। इस रिकॉर्डिंग को लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी की आलोचना की और इसे उपराष्ट्रपति का अपमान करना बताया।

वहीं, इस मिमिक्री विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को कांग्रेस विधायक राहुल गांधी का समर्थन किया। सिब्बल ने कहा कि 'वीडियो बनाने में क्या गलत है? समाचार एजेंसी एएनआई ने कपिल सिब्बल के हवाले से कहा, राहुल गांधी ने इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर चलाया तो नहीं। तो इसमें गलत क्या है।

सिब्बल ने अपनी पूर्व पार्टी के नेता का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि अगर वह वहां होते तो ऐसा कुछ नहीं करते। सिब्बल ने बनर्जी के परोक्ष संदर्भ में कहा, 'लेकिन नकल करने वाले को इसके बारे में सोचना चाहिए था।' राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है क्योंकि जिस हद तक संवैधानिक पदों को बदनाम किया जा रहा है वह चिंताजनक है।'

सिब्बल की टिप्पणी तब आई है जब टीएमसी नेता ने शनिवार को एक बार फिर धनखड़ की नकल करते हुए दावा किया कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे।