Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

2024 में आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर

क्या कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और लोकसभा सांसद शशि थरूर आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दिया है. उनका कहना है कि युवाओं को चुनाव लड़ने के अवसर दिए जाने चाहिए. उनका मानना है कि एक समय पर आकर युवाओं के लिए जगह बनानी पड़ती है. इस तरह की उनकी सोच है. हालांकि राजनीति में एक और नारा रहा है कि कभी भी न मत कहो. थरूर के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि ये उनका 2024 लोकसभा चुनाव आखिरी हो सकता है.

बीते दिन लोकसभा चुनाव को आखिरी बार लड़ने के बारे में थरूर ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि ये राजनीति है. दरअसल, कहा जा रहा था कि एक टीवी शो के कार्यक्रम में थरूर ने बार-बार दोहराया कि 2024 का लोकसभा चुनाव तिरुवनंतपुरम सीट से आखिरी बार लंड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा है. उन्होंने कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें लगता है कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.