Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ED अधिकारियों पर हमले के बाद से गायब हैं शाहजहां शेख

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर रेड करने गए ईडी के अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. वहीं अबटीएमसी नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शाहजहां के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो गया है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को जब ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने करने गए थे उस समय शेख अपने घर पर ही मौजूद था.

बताया जा रहा है कि ED अधिकारियों पर हुए हमले के बाद शाहजहां शेख अपने परिवार के साथ कहीं गायब हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के बाद शाहजहां ने बांग्लादेश भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं. दरअसल बांग्लादेश में चुनाव के चलते बॉर्डर पर कड़ा पहरा है. BSF और BDR सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही हैं.