Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

संजय राउत बोले- खरगे से हो गई बात, महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर हलचल जारी

नए साल का आगमन हो गया है और इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ेगी. विपक्षी दलों के इंडिया खेमे में फिलहाल सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बहस छिड़ी है. एकमत से इस मामले पर बैठक तो नहीं हुई है लेकिन पार्टियां अपने स्तर पर बैठकें कर रही हैं और सीटों की मांग भी रख रही हैं. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मामला है, जहां बातचीत शुरू हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने आज ही कहा है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस मामले पर बात हो गई है.

संजय राउत ने बताया उन्हें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के लिए एक कमेटी बनाई है, लेकिन उनकी बात अध्यक्ष खरगे से हो गई है. फिर भी उन्होंने कहा कि कमेटी से बातचीत होगी और अगर कुछ मामला फंसा तो फिर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से बातचीत की जाएगी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की तरफ से कुल 48 लोकलभा सीटों में 23 सीटों की मांग रखी जा रही है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के नाते वह कांग्रेस के सामने यह मांग रख रहे हैं.