Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बीच साल्हेवारा बांध टूटा, ग्रामीणों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाने का काम जारी

छत्तीसगढ़ में शनिवार को भारी बारिश के बीच खैरागढ़ में साल्हेवारा बांध टूट गया। साल्हेवारा में राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर लेकर गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बाढ़ का पानी आस-पास के गांवों के घरों और नाले के किनारे रिहायशी इलाकों में घुस गया। जिसके कारण से झोपड़ियां और आंगन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अलर्ट जारी करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।

कलेक्टर ने पीड़ितों के घर जाकर उनका हाल भी जाना। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए साल्हेवारा मंगल भवन, रीपा शेड और वन विभाग के गोदाम में रहने की व्यवस्था की है।