Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त, सात ट्रेनों के बदले रूट

उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ मंडल के शाहगंज बलवई और तुलसीनगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से मंगलवार से 16 दिसंबर तक उस क्षेत्र के रेल पथ का ब्लाक लिया गया। इससे बरेली जंक्शन से गुजरने वाली नौ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 14017 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस सात से 14 दिसंबर तक और ट्रेन 14018 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस छह से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।

इसके अलावा ट्रेन 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां बेहला देवी प्रतापगढ़ लखनऊ मार्ग से, ट्रेन 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से 10 से 15 दिसंबर तक संचालित की जाएगी।