Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

SPG के डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा का निधन, पीएम मोदी की सुरक्षा विंग के थे प्रभारी

स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) के डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. बताया जा रहा कि 61 वर्षीय सिन्हा को लीवर में दिक्कत के चलते 4 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे सिन्हा को हाल ही में एसपीजी (SPG) के निदेशक के तौर पर एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. 

अरुण कुमार सिन्हा मार्च 2016 से एसपीजी (SPG) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे. एसपीजी (SPG) का जिम्मा प्रधानमंत्री और पूर्व पीएम की सुरक्षा का होता है. 

अरुण कुमार सिन्हा केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सेवा और यातायात रह चुके हैं. इसके बाद ही उन्हें केंद्र में डेप्युटेशन पर बुलाया गया. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी एक साल तक रहे. एके सिन्हा देश भर के पुलिस बलों से चुने गए लगभग 3000 क्रैक कमांडो की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं.