Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

40 लाख रुपए, 40 आईफोन, विला… तेलंगाना के अधिकारी के घर से 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी के घर इतनी संपत्ति मिली है कि छापेमारी करने गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम के देखकर होश उड़ गए हैं. ये छापेमारी तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) के पूर्व डायरेक्टर शिव बालाकृष्ण के घर पर पड़ी है. बताया गया है कि सरकारी अधिकारी के घर अर्जित आय से अधिक 100 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की गई है.

अधिकारी का हैदराबाद शहर के पॉश इलाके में आलीशान बंगला है. घर को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि ये किसी अधिकारी का बंगला बल्कि किसी बड़े उद्योगपति का बंगला मालूम पड़ता है. अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी की 14 टीमें छापेमारी करने पहुंची थीं. बंगले को देखकर एसीबी के अधिकारी हैरान रह गए. एसीबी के शुरुआती जांच से पता चलता है कि बालाकृष्ण ने कथित तौर पर कई रियल एस्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रुपए कमाए हैं.