Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शबरी सवारे रास्ता आएंगे राम जी… मैथिली ठाकुर का पीएम मोदी ने किया भजन शेयर

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. चारों तरफ फूल ही फूल नजर आ रहे हैं. हर तरफ उल्लास का माहौल है. हर गली, हर मोहल्ला राम के धुन में रमा है. ऐसे में राम की नगरी अयोध्या में कई तरह की खास चीजें देखने को मिल रही है. लोगों को राललला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है. रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश-विदेश के गायकों के राम भजन शेयर कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने मैथिली ठाकुर का राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर मैथिली ठाकुर का गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है. ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है