Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू-कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा- हमारे सैनिकों पर कोई नजर डाले हमें यह बर्दाश्त नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालातों की समीक्षा के लिए बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। इस आतंकी हमले में चार सैनिक शहीद हुए थे। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ राजनाथ सिंह का एयरफोर्स स्टेशन पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्वागत किया।

जम्मू पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजौरी-पुंछ सेक्टर के लिए रवाना हुए। जहां 21 दिसंबर को डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन इलाके में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल हैं।

22 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 27 से 42 साल के तीन नागरिक मृत पाए गए। अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजौरी में मृत लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

इसके अवाला राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों को लेकर जम्मू के राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर सकते हैं।