Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़ना है…चुनाव में कांग्रेस की हार पर ऐसा क्यों बोले रामगोपाल यादव

विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन राज्यों में बहुमत हासिल कर ली. 5 राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस के खाते में सिर्फ तेलंगाना आया. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बननी तय है. मिजोरम में ZPM सत्ता में आ रही है. नतीजे सामने आने के बाद बयानबाजी भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा , बीजेपी रिकॉर्ड बनाना चाहती है. कांग्रेस राजीव गांधी के जमाने में 412 सीटी जीती थी. उस रिकॉर्ड को इन्हें(BJP) तोड़ना है.

सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं. इनकी (बीजेपी) पॉलिसी है कि यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, राजीव गांधी के जमाने में कांग्रेस 412 सीटी जीती थी, उस रिकॉर्ड को इन्हें(BJP) तोड़ना है.