Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजस्थान: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के एक ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गुजरात के रहने वाले 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस गुजरात के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रही थी, इसी दौरान ये सुबह करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के भरतपुर में हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस के मुताबिक बस लखनपुर इलाके में हंतरा फ्लाईओवर पर खराबी के कारण रुकी थी, तभी ट्रेलर ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में बस में सवार छह महिलाओं समेत पांच पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक मृतकों की पहचान अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद नाम के यात्री की पत्नी मधुबेन के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले थे।