Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

महिला आरक्षण को लेकर बोले राहुल, कहा- बीजेपी चाहती है 10 साल में लागू हो, लेकिन हम...

Jaipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लागू करने में देरी कर रही है। बीजेपी चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो लेकिन कांग्रेस आज चाहती है कि इसमें ओबीसी को भी शामिल किया जाए।
  
राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है। महिला आरक्षण को लागू करने के लिए विधानसभा और लोकसभा की 33 फीसदी सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती है। मगर इन्होंने बहाना बनाया है ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय की आधारशिला रखी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।