Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज बहाल कर दी गई है, 136 दिन बाद राहुल गांधी फिर से सांसद बन गए हैं. इसके लिए लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है.
 
 मोदी सरनेम केस (Modi Surname Case) में सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गयी है, इसके तहत लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम केस मामले में राहुल गांधी की सजा पर 4 अगस्त को रोक लगा दी है, राहुल गाँधी को सजा के कारण अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी का 2024 का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ कर दिया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त 2023 को एक विशेष अपील पर केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अब 136 दिन बाद राहुल गांधी एक बार फिर से सेवायनाड के सांसद बन गए हैं और राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा जा रहा है साथ ही I.N.D.I.A. गठबंधन की ताकत और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- "मंडी में मंदी क्यों? - ये जानने आज़ादपुर मंडी में मज़दूरों, व्यापारियों और किसानों से मुलाकात की! जटाशंकर एक मज़दूर हैं, जो इस काम के कारण एक साल से ज़्यादा से घर नहीं जा पाए हैं, अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं। जाएं भी तो कैसे, काम छूटा तो पैसे कट जाएंगे और इस महंगाई में गुज़ारा और मुश्किल हो जाएगा।  एक दुकानदार ने ये भी बताया कि नुकसान के कारण हफ्ते में दो से तीन रातें भूखे ही सोना पड़ता है। देश के ग़रीबों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर, सरकार उन्हें सुन तक नहीं रही है!  समय बदलेगा, भारत जुड़ेगा, ग़रीबों के आंसू पोछे जाएंगे।"