Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रेशर पॉलिटिक्स में लगीं प्रियंका गांधी, अखिलेश-जयंत पर ऐसे बनाएंगी दबाव

कांग्रेस को तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही यूपी में भी उसके पास कुछ नहीं है, लेकिन उसको भी पता है कि अगर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना है तो हिंदी बेल्ट में अपनी ताकत बढ़ानी पड़ेगी. इसी को देखते हुए कांग्रेस 20 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, जो पश्चिमी यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगी.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने करीब दो दिन पहले इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यात्रा को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करके रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इस यात्रा की अगुवाई एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी और उनका साथ देने के लिए राहुल गांधी भी इससे जुड़ेंगे. हालांकि कांग्रेस की इस यात्रा को बीजेपी से ज्यादा अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर दबाव के रूप में देखा जा रहा है.