Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

घर पर ऐसे तैयार करें बाजार की तरह एलोवेरा जेल

केमिकल युक्त एलोवेरा जेल लगाने से कई बार आपको एलर्जी और रैशेज जैसी समस्या हो जाती है. इसलिए बाहर से एलोवेरा जेल खरीदने की जगह आप घर पर ही इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर पर एलोवेरा जेल तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें एलोवेरा जेल.

घर पर एलोवेरा जेल बनाने के लिए आप इन सामग्रियों को इकट्ठा कर लें. इसके लिए एलोवेरा के पत्ते, नींबू और गुलाब की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों से पल्प को अलग कर लें. इसके लिए आपको एलोवेरा के कांटे वाले हिस्से को काटकर हटाना होगा. इसके बाद पत्ते की ऊपरी परत को हटाने के बाद आप इसके अंदर से जेल निकाल सकते हैं. अब इस जेल को मिक्सी में पीस लें और किसी एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर कर लें.