Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रमोद टंडन कांग्रेस में लौटे

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रमोद टंडन ने कांग्रेस में वापसी कर ली है। शनिवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया। किशोर शुक्ला और दिनेश मल्हार के साथ टंडन को इंदौर में दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने औपचारिक रूप से कांग्रेस में फिर से शामिल कर लिया।

टंडन तब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे जब मार्च 2020 में सिंधिया और उनके करीबी कई कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस बदलाव से कमल नाथ की सरकार गिर गई थी।  टंडन को प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था, लेकिन उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था।प्रमोद टंडन के बारे में कहा जाता है कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनसे पहले उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के वक्त से उनके साथ जुड़े हुए थे।

इससे पहले बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल 18 अगस्त को भोपाल में सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में लौट आए थे।पटेल ने पीटीआई-वीड़ियो को बताया था कि टंडन सिंधिया खेमे से कांग्रेस में दोबारा शामिल होने वाले छठे नेता हैं।राज्य बीजेपी कार्यसमिति के एक अन्य सदस्य बैजनाथ सिंह यादव जुलाई में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए।