Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आरोपियों के बैंक खाते खंगाल रही पुलिस, GPay-Paytm से भी मांगी डिटेल्स

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जांच लगातार जारी है. संसद के अंदर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के बाद दिल्ली पुलिस अब आरोपियों के डिजिटल लेनदेन की जानकारी जुटा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने Google Pay और Paytm से संपर्क किया है. दिल्ली पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपियों के बैंक खातों पर कोई डिजिटल लेनदेन हुआ था या नहीं.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस अब आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालने में जुट गई है, जिससे पता चल सके कि आरोपी सोशल मीडिया पर किन-किन लोगो के संपर्क में थे. पुलिस ने मेटा से उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल्स मांगी है. इसमें खासतौर से वह पेज है, जो आरोपी ने भगत सिंह फैन क्लब के नाम से बनाया था और बाद में डिलीट कर दिया.