Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इन 5 उपायों से करें प्रसन्न

 हिन्दू धर्म में उत्पन्ना एकादशी एक महत्वपूर्ण व्रत है जो महिलाओं द्वारा भगवान विष्णु की पूजा और उपासना के लिए खास तौर पर रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपने सोने से जागते हैं और संसार को उत्तान करते हैं. इसलिए उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखना, पूजा करना और उनके नामों का जाप करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए ध्यान, आराधना, और भक्ति भाव से पूजा करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण हरि का कहना है कि मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी तिथि की शुरुआत 8 दिसंबर 2023 को सुबह 05 बजकर 06 मिनट पर होगी और इसका समापन 9 दिसंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 8 दिसंबर को रखा जाएगा.उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और उनके नामों का जाप करने से सभी पापों से मुक्ति मिलने का आशीर्वाद मिलता है. यहां कुछ उपाय दिए जा रहे हैं, जो उत्पन्ना एकादशी पर किए जा सकते हैं. जिसके द्वारा आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा.