Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

टनल में फंसे लोगों को मिली एक और राहत भरी खबर, अब होगी मन की बात

  उत्तरकाशी  के टनल में आज पूरे 10 दिन बाद भी 41 जिदंगिया  उम्मीद की टकटकी लगाए मलबे के उस पार बैठी हुई है कि कब वो दिन होगा जब  उन्हें इससे बाहर निकाल जाएगा। एक एक करके दिन भी आगे  भढ़ते जा रहे हैं और लेकिन उम्मीद बनी हुई है लेकिन उन्हीं उम्मीदों कि किरण भी अब कहीं न कहीं दिखाई देने लगी है।  अब तक की टनल में  फंसे लोगों को निकाले ने की तमाम जदोजहद की गई है।  हर संभव प्रयास किया जा रहा  कि फंसे हुअ मजदूरों को अंदर किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए  तक कि एक नहीं बल्कि पूरी तीन तीन दल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी को लगाया गया है।  लेकिन  इसके बावजूद रास्ता उतना ही जटिल था  मजूरों से संपर्क साधने में उन तक अपनी बात पहुचाने में लेकिन इसचके बाद  लेकिन कहते हे न कि कोशिश करने  वालों की कभी हार नहीं होती है तो ठीक वैसी ही कोशिशे कामयाब होती नजर आ  रही हैं। एक नई खुशखबरी सामने आई है कि पूरे 10 दिन से  फंसे लोगों से अब सीधी बात हो पाएगी।  टनल मे फंसे हुए लोगों से और बचाव दलों के बीच  बात आसानी से हो सकेगी।

दरअसल जो  राहत भरी खबर साने आई है उसमें ये बतयाजा रही है कि रेस्कयू अभियान में जुटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।इन टीमों ने अपनी सूज बूझ से टनल के अंदर तक वायर और माइक्रोफोन पहुंचा दिया है।  जिससे अब मलबे  में फंसे मजदूर अपने मन की बात बता सकेंगे । अपने दुख दर्द  अपनों के साथ बाट सकेंगे।  ऐसे में अब से कोई बी अपने मन की बात आसानी से रख सकेंगे। 

बता दें कि अब तक कि रेस्क्यू आपरेशन में जुटे अधिकारियों की एक एक कर कुल 14  जमदूरों  से  बात की जा चुकी है। इनती ही  नहीं टनल में फंसे लोगोकी शारीरिक और मानसिक संतुलन के लिए जानने के लिए डाक्टरों से भी संपर्क कराया गया है। टीमों की इस युक्ति के बाद से कहीं न कहीं  फंसे हुए लोगों के लिए बड़ी राहत के तौर पर है। इतनी ही नहीं इसी के साथ साथ उम्मीद ये भी जताई दा रहा है कि जल्द ही लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।