Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यात्रियों ने रनवे पर बैठकर खाया खाना, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस

कल देर शाम मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वारयल हुआ जिसमें हवाईअड्डे पर यात्री टरमैक पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बैठक बुलाई जिसके बाद MoCA के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बीते कई दिनों से घने कोहरे के कारण कई हवाई यात्राओं पर प्रभाव पड़ रहा है. न सिर्फ हवाई उड़ानें बल्कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है. घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी की वजह से उड़ानें कई घंटों की देरी से चल रहीं हैं. ऐसे में यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर बिताने पड़ रहे हैं. इसी बीच कल देर शाम मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वारयल हुआ जिसमें एक तरफ इंडिगो का एक प्लेन खड़ा है और नीचे टरमैक पर सभी यात्री जमीन पर बैठे हैं. यहां यात्रियों को खाना दिया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल आधी रात को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद आज MoCA के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया.