Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट हुई तो गुस्सा गया यात्री, पायलट को मारा मुक्का

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. इस बीच इंडिगो की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था. फ्लाइट में देरी होने की वजह से यात्री का पारा चढ़ गया और उसने पायलट को मुक्का जड़ दिया, जिसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है.

बताया गया है कि इंडिगो की फ्लाइट में देरी से तंग यात्री ने पायलट को मुक्का मारा है. धुंध की वजह से फ्लाइट लेट हो रही थी, लेकिन यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. इस मामले की शिकायत आईजीआई पुलिस से की गई है. आईजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है.दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये घटना रविवार शाम 7 बजे की है. फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी.