Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर को पद्मश्री, जानें कौन हैं ससींद्रन मुथुवेल

सरकार ने गुरुवार को 132 प्रतिष्ठित शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है. इसमें एक नाम पापुआ न्यू गिनी की संसद के लिए चुने गए भारतीय मूल के पहले व्यक्ति ससींद्रन मुथुवेल का भी है. इससे पहले सरकार ने मंगलवार को पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करेगी.

वर्तमान में ससींद्रन मुथुवेल पश्चिम न्यू ब्रिटेन प्रांत के गवर्नर हैं. साथ ही वह पापुआ न्यू गिनी में पूर्व राज्य स्वामित्व वाले उद्यम मंत्री हैं. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में गवर्नर भारत में मुख्यमंत्री के पद के बराबर होता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में प्रीमियर के पद के बराबर माना जाता है.

कौन हैं गवर्नर ससींद्रन मुथुवेल?

गवर्नर ससींद्रन मुथुवेल का जन्म 5 दिसंबर 1974 में तमिलनाडु के शिवकाशी रामनाथपुरम जिले (अब विरुधुनगर) में हुआ था. उनकी पूरी शिक्षा तमिल माध्यम में हुई है. वहीं कॉलेज की डिग्री बागवानी में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय से की है.