Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम को कुछ कहना चाहिए’: संसद सुरक्षा चूक पर बोले अधीर रंजन चौधरी

नई संसद की दर्शक दीर्घा में दो शख्स के घुसने के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया. संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि छठे आरोपी की तलाशी जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. इन चारों लोगों ने ही भवन के अंदर और बाहर पीली और लाल कलर की गैस छोड़ी जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही इन लोगों ने संसद की रेकी भी की थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.

अधीर रंजन चौधरी ने हमले को सुरक्षा की बड़ी चूक बताते हुए कहा कि इतनी जल्दबाजी में पुराने संसद भवन से हटकर नए संसद भवन में जाने का फैसला लिया गया. सरकार की जल्दबाजी के चक्कर में यह घटना सफल हुई. इतनी बड़ी घटना घटी ना पीएम का कोई बयान आया ना ही गृह मंत्रालय का. जैसे इनसे कोई मतलब ही नहीं है. देश के पीएम सिंघोल लेकर संसद के अंदर पूजा पाठ करते हैं, फिर भी नए सदन की यह हालत हुई. हिंदुस्तान के पीएम को दुख जताना चाहिए था